HC Judge New Delhi: जज के घर में मिला 15 करोड़ से भी ज्यादा कैश

Delhi HC Judge: क्या है पूरा मामला

Delhi HC judge

यह एक हाई कोर्ट के जज हैं जिनका नाम है यशवंत वर्मा यह पहले दिल्ली हाईकोर्ट में नियुक्त थे अब यह इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर हो गए हैं। 

Cash burn 🔥: आखिर कैसे जला पैसा

14 मार्च को फायर फाइटर वालों को पता चला कि उनके घर में आग लगी है जिसकी वजह से फायरफाइटर वहां पर आग बुझाने के लिए गई मीडिया के हवाले से पता चला की पहले फायर फाइटर वालों ने कहा कि यहां पर कोई पैसा नहीं मिला लेकिन लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से मना कर दिया फिर बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि पैसा मिला है। 
Burn cash in Delhi

Burn cash in fire: आखिर पैसा कहां जला हुआ मिला

मीडिया के हवाले से मिली हुई खबर के अनुसार जब आग लगी थी फायरफाइटर के लोग आग बुझाने के लिए गए सर्वेंट क्वार्टर स्टोर रूम में लगी थी उस आग को काबू पाने के बाद स्टोर रूम के अंदर बहुत से जले हुए कैश मिले कुछ नोट बिल्कुल जल गई थी और कुछ नोट अच्छी स्थिति में थे जब उसका आकलन किया गया तो बताया जा रहा है कि यह कैसे भारतीय रुपए में 15 करोड़ से भी ज्यादा का कैश है।

 Supreme Court Delhi: इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का टिप्पणी

Supreme Court Delhi

ऐसी घटना राजधानी में होना पूरा देशवासियों के लिए चिंता का विषय था क्योंकि पहले रिपोर्ट यह आए कि पैसा नहीं मिला क्योंकि देश के लोगों को यह भी नहीं पता था कि पैसा मिला या नहीं मिला  यह अग्निशामकों ने पहले यह कहा कि पैसा नहीं मिला फिर बाद में उन्होंने कहा कि पैसा मिला है और पूरा देश यह जानना चाह रहा था कि आखिर हो क्या रहा है क्योंकि देश की राजधानी में हाई कोर्ट के जज के घर में पैसा मिला है या नहीं मिला है इस पर पूरा देश में डिबेट चल रहा था इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने डिसाइड किया कि देश के लोगों के सामने पूरा एविडेंस होना चाहिए ताकि लोग खुद जज कर पाए क्योंकि आप सभी को पता है कि ज्यूडिशरी सिस्टम पर लोगों का बहुत भरोसा है इसलिए यह जरूरी है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने नई दिल्ली के पुलिस इस वीडियो को रिलीज करने का आदेश दिया ताकि देश के लोग यह जान सके कि आखिर हो क्या रहा हैं।

Look here👇

Cash burn HC judge delhi









Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us or slide down to join WhatsApp group for letest updates
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...