Abhishekh Sharma: कौन है
अभिषेक शर्मा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है क्योंकि वह एक आईपीएल के जाने-माने चेहरा बन चुके हैं उनके नाम इंटरनेशनल T20 में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है आज वह एक बड़े चेहरा के रूप में उभरे रहे हैं आईये उनकी नेटवर्थ के बारे में जाने।
Read more👇
Sports desk new delhi: अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति
अभिषेक शर्मा का मूल निवासी पंजाब के हैं के माता-पिता पंजाब में ही रहते हैं इन्हें दुनिया जब पहचान लगी जब भारत और इंग्लैंड का मैच हो रहा था और इन्होंने 54 गेंद में 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और उस दिन उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर अब जाने जाते हैं 2025 के आईपीएल में 14 करोड़ के बिके हैं आईये जानते हैं abhishekh sharma कितने संपत्ति के मालिक है।


एक टिप्पणी भेजें